प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों की दी सौगात
कार्यकर्ताओं को सेवा भाव का मंत्र दिया मोदीजी ने : दर्शन सिंह
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने मंगलवार को भोपाल पहुंचे। जहां रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह पार्टी सहित पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी । रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से चलने वाली इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई । इसके बाद पीएम मोदी कमला नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजूबत कार्यक्रम’ में पहुंचे, जहां जहां पर प्रधानमंत्री ने बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुड़े हैं और ये दुनिया में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा सम्मेलन है. पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग (कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थीं। वहां से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है । प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी दिया। एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता के अंदर सेवा भाव होना सबसे जरूरी है। पीएम ने कहा, बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो, ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है । यह बात प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।