गोविंदपुरा पुलिस ने स्कूल से गायब हुई बच्ची को हरियाणा के अंबाला कैंट से किया दस्तयाब

भोपाल।गोविंदपुरा पुलिस ने अंबाला जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस की मदद से एक नाबालिग बच्ची को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर सकुशल परिजनों को सोपा।परिजन बच्ची को करवा रहे थे आईआईटी की कोचिंग,दबाब सहन न कर पाने के कारण स्कूल से बिना बताए अमृतसर एक्सप्रेस मे बैठकर भोपाल से अमृतसर के लिए जा रही थी।बच्ची ने स्वयं के बचाव के लिए स्कूल ड्रेस बदलकर सिविल कपडे पहन लिए व चेहरे पर मास्क लगा लिया था।मुख्य रेल्वे स्टेशन पर पहुँचने से पहले हर बार स्विच आफ कर लेती थी मोबाईल फोन।मोबाईल लोकेशन के आधार पर लगातार कर रहे थे बच्ची की लोकेशन ट्रैक।बच्ची को दस्तयाब करने के लिए पुलिस ने खंगाले 60 सीसीटीवी कैमरे।कल बच्ची के परिजनों ने थाने में सूचना दी थी कि उनकी 16 साल की लड़की गोविंदपुरा क्षेत्र के जी.वी.एन स्कूल में पड़ती है जो सुबह 8:10 पर वैन से स्कूल गई थी दिन में 3:00 बजे वैन ड्राइवर योगेश ने फोन करके बताया कि उनकी लड़की स्कूल में नहीं मिल रही है।नाबालिग के घर वालों ने स्कूल की टीचर से संपर्क किया तो टीचर ने बताया कि लड़की सुबह 8:30 बजे तक दिखी थी,उसने स्कूल की एक भी क्लास अटेंड नहीं करी है बच्ची के परिजनों ने लड़की के जान पहचान रिश्तेदारों और दोस्तों में काफी तलाश किया पर वह नहीं मिली। थाना गोविंदपुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को ढूंढने के लिए टीम को लगाया।टीम ने स्कूल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें बच्ची रानी कमलापति स्टेशन पर जाती हुई दिखी।फिर बच्ची के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पता चला बालिका अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गई है।बच्ची मुख्य स्टेशन पर बार-बार मोबाइल बंद कर रही थी जिससे पुलिस को उसे ट्रेस करने में काफी समस्या हुई। फिर गोविंदपुरा पुलिस ने जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस को बालिका की जानकारी दी जिससे बालिका को अंबाला रेलवे स्टेशन से थाना प्रभारी आरपीएफ अंबाला जावेद खान ने उनकी टीम की मदद से अंबाला रेलवे स्टेशन पर पकड़कर सकुशल उतार लिया।नाबालिक बच्ची को दस्तयाब करने के संबंध मे सहारनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी को पुलिस उपायुक्त जोन 2 द्वारा ईमान देने की घोषणा की गई है ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, गोविन्द यादव,गजराज सिंह, संतोष गौतम,सोनिया पटेल,शेखर त्यागी,हेमन्त कुमार,निरीक्षक आरपीएफ अम्बाला जावेद खान, कुलबीर सिंह, महिला आरक्षक मोहिनी एंव जीआरपी अम्बाला कैंट से प्रदीप कुमार,ओमवीर  तकनीकी सहायक आकाश भास्कर,दीपक आचार्य की रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *