आरोपी घटना करने की फिराक में घूम रहा था पर उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल और एक धारदार छुरा किया गया बरामद।
भोपाल।थाना निशातपुरा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने एक टीम गठित की थी। इसी क्रम में थाना निशातपुरा पुलिस मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति रतन कालोनी करोंद में मोटर साईकिल पर धारदार छूरा लिये घुम रहा है, सूचना के आधार पर बदमाश को पकड़ने के लिए गठित टीम को रवाना किया गया।मौके पर पहुंचकर टीम ने बदमाश जगदीश अहिरवार उर्फ कोयल पिता ख्यालीराम अहिरवार (20) निवासी चंकी यादव के मकान में किराये से कलारी के पीछे पंचवटी कालोनी करोंद भोपाल को घेराबंदी करके पकड़ा।बदमाश के पास से एक धारदार हथियार और 26 अप्रैल को थाना निशातपुरा से चोरी गई मोटर साईकिल MP04QJ736 को बरामद किया गया है।
बदमाश को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी रूपेश दुबे और उनकी टीम मोहन श्रेष्ठ,मनीष उपाध्याय,महेश मालवीय, चतर सिंह,ओमप्रकाश जाटव और जितेन्द्र मालवीय की रही।