भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। कलेक्टर आशीष सिंह ने ट्रैफिक पुलिस के साथ भोपाल नगर निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्थाओं को सरल बनाने के लिए और इसके साथ ही रोड किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए चलने वाली मुहिम की तैयारी के संबंध में सुबह 10 बजे रंग महल से थाना टीटी नगर, तरण पुष्कर, व्यापम चौराहा से नूतन कॉलेज, रविशंकर रोटरी, राजीव गांधी चौराहा, 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर, 10 नंबर मार्केट, बागसेवनिया थाना चौराहा, आशिमा मॉल, बावडिया आर ओ बी ब्रिज, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर चौराहा, भारत टाकीज रोड, नादरा बस स्टैंड से अग्रवाल धर्मशाला, रॉयल मार्केट, मोतिया तालाव रोड और करोंद चौराहा शहर का भ्रमण किया।