भोपाल क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे के अंदर जयपुर में हुई 20 लाख रुपए की लूट की घटना का किया खुलासा।आरोपियों ने महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में भी घटनाओं को दिया है अंजाम।क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से 11 लाख रुपए नगद और एक चार पहिया वाहन जप्त की है।आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये बदल लिया था ठिकाना।
आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर जयपुर में व्यापारी से 20 लाख रुपए की थी लूट। फरियादी विपुल भाई पिता भूरा भाई जयपुर में अपने बैग में 20 लाख रुपए लेकर ऑफिस जा रहे थे, रास्ते में उन्हें कुछ लड़कों ने रोका और बोला कि हम पुलिस वाले हैं चेकिंग चल रही है और अपना फर्जी आईडी कार्ड दिखाया और कहा अपना बैग चेक कराइए।विपुल भाई ने पूछा किस लिए चेकिंग चल रही है तो आरोपियों ने बताया ड्रेस की चेकिंग हो रही है।आरोपियों ने विपुल भाई को बातों में उलझाया और उनके दो साथी 20 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।जिसकी शिकायत फरियादी राजू भाई ने थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान मैं दर्ज कराई थी। जयपुर पुलिस ने आरोपियों के फुटेज सभी जिलों में भेजें थे जिससे पता चला के आरोपी भोपाल के इरानी डेरे का हैं। आरोपी की पहचान ईरानी डेरे में रहने वाले कासिम पिता जोजू जाफरी 35 साल नि.अमन कालोनी ईरान डेरा करोंद भोपाल के रुप में हुई। थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर तंत्र से पता चला की कासिम बाहर कहीं कोई बड़ी घटना करके आया है और उसके साथ बाहर के दो लोग देखे गये है एवं उनके पास एक उत्तर प्रदेश के नंबर वाली वाहन भी है।आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए हाथीखाना तलैया में किराये का मकान लेकर छुपा है। मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर भोपाल थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने हाथीखाना तलैया स्थित मकान पर दबिश दी जहाँ से कासिम पिता नि.अमन कालोनी ईरानी डेरा करोंद भोपाल और उसके दो साथी कामरान पिता हसीन खान 43 साल नि.काशीराम कालोनी हैबतपुर गढ़िया फरूखाबाद उ.प्र और नदीम वेग पिता फग बेग 41 साल नि. बरौन फर्रुखाबाद उ.प्र को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर में नकली पुलिस बनकर 20 लाख की ठगी की घटना को करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से नगदी 11 लाख रुपये नगर एवं वाहन क्र UP-27-Z-5827 को बरामद किया गया।प्रकरण में पकड़े गये आरोपियों के संबंध में थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान को सूचना दी गई है जिनकी टीम भोपाल आने पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल आरोपियों को थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान की टीम को सुपुर्द किया। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके और उनकी टीम प्रमोद, मितेश मुजाल्दे, साबिर खान, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल दुबे, अविनाश दुबे, श्याम तोमर, दिलीप बाक्सर, सलमान, जावेद, लक्ष्मण और पूजा अग्रवाल की रही।