भोपाल | राजधानी के टीटी नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर नाबालिग चोर को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक यात्री ऑटो बरामद किया है। जब्त किए गए दोनों वाहनों की कुल कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी को नरेश धोसले ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जीटीबी कॉम्प्लेक्स की पार्किंग से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। फरियादी वहां साफ-सफाई का काम करने गया था। देर रात लौटने पर वाहन पार्किंग से गायब मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। तलाश के दौरान पुलिस टीम को बेतवा अपार्टमेंट क्षेत्र (45 बंगले) के पास एक संदिग्ध किशोर मोटरसाइकिल के साथ खड़ा मिला। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने जैन मंदिर के पास टीन शेड से चोरी किया गया एक यात्री ऑटो भी बरामद किया। जांच में सामने आया कि पकड़ा गया नाबालिग पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड वाला है और उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस नाबालिग से अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किन-किन क्षेत्रों में सक्रिय था।