भोपाल। थाना गांधीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार से 135 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है। कार चालक को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 62 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि व्यावरा रोड से गांधीनगर होते हुए भोपाल शहर की ओर एक सफेद स्कॉर्पियो (MP21 CA 8307) में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही गश्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यावरा रोड स्थित होली फैमिली स्कूल के सामने नाकाबंदी की।
जब कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने पुलिस को देखकर वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। एफआरवी वाहन सहित स्टाफ ने पीछा किया। एयरपोर्ट रोड पर सफायर ब्लू होटल के पास कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष कुशवाह (21) निवासी प्रताप नगर, बाणगंगा, भोपाल बताया। वाहन की तलाशी में 15 पेटियां देशी शराब के क्वार्टर मिले, जिनकी कुल मात्रा 135 लीटर पाई गई। आरोपी के पास शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।मामले में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।