भोपाल में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले— मेट्रो से विकास को लगते हैं पंख, अब भोपाल भी बना मेट्रो शहर

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार शाम सुभाष नगर से एम्स मेट्रो स्टेशन तक लगभग 7 किलोमीटर की मेट्रो ट्रेन यात्रा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन किसी भी शहर के विकास को नई गति देती है और इससे शहरी परिवहन की तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों से संवाद किया और उनके अनुभव जाने। एम्स मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊंचाई पर बने मेट्रो ट्रैक से सफर करते हुए भोपाल की हरियाली और सुंदरता का दृश्य अपने आप में एक विशेष अनुभव है। यह मेट्रो सेवा शहर के विकास की दिशा में एक बड़ी सौगात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन एम्स आने वाले मरीजों, उनके परिजनों और आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने इंदौर मेट्रो सहित प्रदेश की शहरी विकास योजनाओं में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है और इसी क्रम में आज 262 विकास कार्यों की भी शुरुआत की गई है। उन्होंने मेट्रो सेवा के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो को समय की बचत और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और भोपालवासियों को इस आधुनिक सुविधा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भोपाल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *