संगठनात्मक अनुभव के साथ वीर बाल दिवस मनाने की तैयारी, प्रदेश स्तरीय टोली घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम के समुचित समन्वय और सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल के निर्देशानुसार घोषित इस टोली में संगठनात्मक अनुभव और प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी गई है।

घोषित दायित्वों के अनुसार नंदिता पाठक को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं जयदीप पटेल, परमजीत सिंह, नीरू सिंह ज्ञानी और नेहा बग्गा को सह संयोजक बनाया गया है। पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि यह टीम अपने कुशल नेतृत्व और समन्वय क्षमता के माध्यम से वीर बाल दिवस कार्यक्रम को प्रदेशभर में, बूथ स्तर तक, प्रभावी और भव्य रूप से संपन्न कराएगी। प्रदेश संगठन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफल आयोजना के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *