जयपुर। एसएमएस स्टेडियम स्विमिंग पूल में जारी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश के तैराक अन्वेष सिंह ने तैराकी में प्रदेश का खाता खोलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अन्वेष ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 17:12.36 का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया।
इस स्पर्धा में कर्नाटक के अन्वेष गौड़ा ने स्वर्ण और शिवांक विश्वनाथ ने रजत पदक जीता। उपलब्धि पर मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा और सचिव जय वर्मा ने अन्वेष सिंह को बधाई दी।