भोपाल। शहर में अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए भोपाल पुलिस ने सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं। मंगलवार को ऐशबाग थाना पुलिस ने क्षेत्र के दर्जनों निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर और गुंडा तत्वों को थाने बुलाकर परेड कराई और कड़ी चेतावनी दी कि अब कोई भी गैरकानूनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस उपायुक्त (जोन-1) आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। डीसीपी गुप्ता ने सभी थानों को साफ आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी गुंडा, निगरानी बदमाश और हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर रखी जाए तथा हर 15-20 दिन में थाने पर परेड अनिवार्य रूप से कराई जाए।ऐशबाग थाने में थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी संख्या में बदमाशों को थाने पर उपस्थित कराया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-1) रश्मि अग्रवाल दुबे और एसीपी बिट्टू शर्मा के मार्गदर्शन में चली इस कार्रवाई में सभी उपस्थित बदमाशों के फिंगरप्रिंट लिए गए, फोटो खींचे गए और उनकी मौजूदा गतिविधियों की गहन जांच-पड़ताल की गई।थाना प्रभारी विजय सेंगर ने सभी को सख्त लहजे में चेतावनी दी, अब कोई भी अपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया गया तो सीधे गुंडा एक्ट, रासुका (NSA) और जिलाबदर जैसी कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन और आने वाले दिनों में अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ शहर के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जारी रहेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और अपराधियों में खौफ पैदा करना है।शहरवासियों ने पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे भोपाल में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।