भोपाल। आबकारी विभाग ने शुक्रवार देर रात शहर के गिन्नौरी मोहल्ला क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी एवं भारतीय शराब बरामद की। मस्जिद के ठीक सामने स्थित एक मकान से कुल 98 पेटी हाई-ब्रांड शराब जब्त की गई, जिनकी बाजार कीमत करीब 20 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने मकान मालकिन गायत्री यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके बेटे राहुल यादव के खिलाफ पहले भी अवैध शराब रखने व बेचने के आरोप में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज हो चुका है। इस बार गायत्री यादव के खिलाफ धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
बरामद शराब के प्रमुख ब्रांड
ब्लेंडर्स प्राइड
द ग्लेनलिवेट
जॉनी वाकर ब्लैक लेबल एवं रेड लेबल
जेम्सन, जैगरमास्टर
एब्सोल्यूट वोडका, सिग्नेचर
रणथंभौर रॉयल स्टैग, हंड्रेड पाइपर्स
ब्लैक डॉग, इम्पीरियल ब्लू
बकार्डी, मैकडॉवेल, ओल्ड मंक सहित कई महंगे ब्रांड
आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त वीरेन्द्र धाकड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई। टीम का नेतृत्व नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया ने किया जबकि वृत प्रभारी नीरज कुमार दूबे ने मौके पर प्रकरण कायम किया। भोपाल के सभी मैदानी आबकारी अधिकारियों ने इसमें सक्रिय सहयोग दिया।सहायक आबकारी आयुक्त धाकड़ ने बताया, जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा। आबकारी विभाग की इस लगातार सख्ती से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है। पिछले कुछ महीनों में भोपाल जिले में कई बड़ी बरामदगियां हो चुकी हैं, जिससे सरकारी राजस्व की सुरक्षा के साथ-साथ नकली एवं मिलावटी शराब से होने वाले स्वास्थ्य खतरों पर भी प्रभावी नियंत्रण लगा है।