भोपाल। गौतमनगर थाना पुलिस ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। फरियादी चंदन इंदौरिया, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, ने थाना पहुंचकर बताया कि वह ज्वेलर्स की दुकान चलाते हैं। बीती रात करीब 1 बजे कुछ युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, इंकार करने पर आरोपियों ने फरियादी के घर के सामने खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गौतमनगर पुलिस ने विशेष मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी। जांच के दौरान पांच आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें से चार को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित यादव (24), निवासी काली मंदिर के पास टीला जमालपुरा, जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला; आर्यन पंथी (20), निवासी शिवालय मंदिर के पास टीला जमालपुरा, जिसके खिलाफ कुल 8 अपराध दर्ज हैं; अर्जुन सिंह सोधिया (22), निवासी इब्राहिमगंज, जिसके विरुद्ध 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं; तथा चीनू उर्फ कुनाल कुरील (18), निवासी काली मंदिर क्षेत्र, जिसके विरुद्ध 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया है। थाना पुलिस का कहना है कि शेष आरोपी की तलाश जारी है तथा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।