CEIR पोर्टल की मदद से एमपी नगर पुलिस ने बरामद किए 40 गुम मोबाइल, लगभग 5 लाख रुपए का मशरूका

भोपाल। संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और गुम हुए मोबाइल फोनों की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना एमपी नगर पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस टीम ने 40 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग पाँच लाख रुपए है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त जोन-2 विवेक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 गौतम सोलंकी और सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर मनीष भारद्वाज द्वारा किया गया। बरामद मोबाइल फोन आज एसीपी मनीष भारद्वाज ने थाने पर आयोजित कार्यक्रम में फरियादियों को ससम्मान सौंपे।

थाना प्रभारी निरीक्षक जय हिन्द शर्मा, एसआई कुलदीप खरे एवं साइबर टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल फोनों को ट्रैक करते हुए लगातार तकनीकी निगरानी रखी। विभिन्न नंबरों और लोकेशन अपडेट्स के आधार पर सभी 40 मोबाइल सफलतापूर्वक बरामद किए गए।

गुम मोबाइल वापस पाकर फरियादियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CEIR पोर्टल गुम और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी में बेहद कारगर साबित हो रहा है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *