भोपाल। आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी से भारी मात्रा में विदेशी मदिरा का जखीरा जब्त किया। नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में विभाग ने 36 बोतल अंग्रेजी शराब (27 बल्क लीटर) सहित अवैध मदिरा संग्रहण का मामला दर्ज किया।
यह कार्रवाई आरोपी भगवंत मीणा से जुड़े पूर्व प्रकरण की कड़ी में की गई। टीम जब आरोपी के घर पहुंची, तो वह फरार मिला। तस्करी गतिविधियों की जानकारी पड़ोसियों और मकान मालिक को दी गई।
उधर मकान मालिक से रेंटल एग्रीमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन का विवरण भी मांगा गया है।
इससे पूर्व 19 नवंबर 2025 को आकृति रिट्रीट परिसर में ही अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई थी। वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। बाद में वाहन की तलाशी में 34 कार्टूनों में 306 बल्क लीटर हाई-रेंज विदेशी शराब बरामद की गई।
मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर नगर निगम सीमा से लगे गांव कजरीखेड़ा एवं ढोली उमर क्षेत्र में भी अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई। मंगली बाई के कब्जे वाली झोपड़ी से 300 किलोग्राम महुआ लाहन और 35 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद की गई। उसके विरुद्ध धारा 34(1)अ, एफ के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दबिश के दौरान फरार हो गई और उसकी तलाश जारी है।
रात्रिकालीन गश्ती दल ने प्रीति उइके के नेतृत्व में बैरागढ़ और गांधी नगर क्षेत्र के होटल व ढाबों जैसे कर्व, वाटिका आदि पर भी जांच अभियान चलाया और कार्रवाई की। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी बिना रुकावट जारी रहेगा।