भोपाल। श्री गुरु नानक देव जी का 556वां जन्म दिवस शहर के सभी प्रमुख गुरुद्वारों की स्त्री सत्संग समितियों द्वारा गुरुद्वारा नानकसर, हमीदिया रोड पर अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस भव्य समागम में गुरुद्वारा बाबा जोगा सिंह सुभाष नगर, गुरुद्वारा बावली साहिब, टीटी नगर, गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब, गुरुद्वारा आनंद नगर, गुरुद्वारा माता साहिब कौर, गुरुद्वारा गुरु नानक टेकरी तथा गांधीनगर सहित भोपाल संभाग के लगभग 20 गुरुद्वारों की संगत ने कीर्तन रूप में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत “सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानण होआ” से हुई, जिसके बाद “जाहर पीर जगत गुरु बाबे”, “सतनाम पर मंत्र सुनाया”, “कल तारण गुरु नानक आया” तथा “जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे” सहित अनेक गुरबाणी शब्दों का सामूहिक गायन किया गया। कीर्तन की सुरीली धुनों ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक रस में डुबो दिया।
समागम में अरदास की सेवा जसपाल कौर ने निभाई, जबकि हुकमनामा साहिब का पाठ जसबीर कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अमरजीत कौर ने प्रभावशाली ढंग से किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर ने बताया कि यह स्त्री सत्संग परंपरा वर्ष 2019 से लगातार जारी है। श्री गुरु नानक देव जी एवं श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के गुरुपर्व पर इस सामूहिक संगत का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य संगत को एकजुट करना, आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना और सेवा-भाव को मजबूत करना है। प्रकाश पर्व का यह आयोजन पूरे शहर में श्रद्धा, शांति और भक्ति का संदेश देता हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।