भोपाल में मोबाइल लूट गैंग का भंडाफोड़: टीटी नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, 9 मोबाइल और बाइक बरामद

भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने शहर में लगातार हो रही मोबाइल झपटमारी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फरदीन खान, फैज अली उर्फ शानू और दो विधि-विरोधी बालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 महंगे मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है।

मामला 11 नवंबर का है, जब शिकायतकर्ता सुधीर कुमार दुबे से जेपी अस्पताल के सामने तारण मेडिकल के पास मोबाइल लूट लिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों के करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपियों को बाणगंगा क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने टीटी नगर, शाहपुरा, बागसेवनिया, हबीबगंज और कोलार थाना क्षेत्रों में भी मोबाइल छीने थे।

आरोपी फरदीन खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी फैज और अन्य नाबालिग के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने फरदीन और फैज के ठिकानों से क्रमशः 3-3 मोबाइल, जबकि विधि-विरोधी बालकों से 3 मोबाइल बरामद किए।

यह जानकारी एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि टीटी नगर पुलिस की तत्परता, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से शहर में मोबाइल लूट की कई घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा हो सका है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *