भोपाल। टीला थाना पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 9 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक एप्पल कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। जप्त सामग्री की कुल कीमत करीब 1 लाख 52 हजार रुपये बताई गई है।
डीसीपी अभिनव चौकसे के बताया कि 15 नवंबर 2025 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस्लामी गेट के पास सुनसान मैदान में एक संदिग्ध महिला खड़ी है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो सकती है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई। मौके पर पहुंचकर एक महिला संदिग्ध दिखाई दी जिसे महिला स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में आरोपिया ने अपना नाम यक्सा खान (25), निवासी चित्रांश अपार्टमेंट, बीडीए कॉलोनी बताया। तलाशी के दौरान उसके पर्स से सफेद रंग का बारीक, तीव्र गंध वाला पाउडर जो एमडी ड्रग्स पाया गया छोटी-छोटी 8 पारदर्शी पन्नियों में पैक था। साथ ही एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन भी मिला।
पुलिस ने ड्रग और मोबाइल को विधिवत जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की।