ढाई लाख रुपये के जाली नोट और नोट बनाने का पूरा सेट बरामद
भोपाल। राजधानी पुलिस ने पिपलानी थाना क्षेत्र में नकली मुद्रा तैयार करने के मामले का बड़ा खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी विवेक यादव अपने घर में ही नकली नोटों की छपाई का काम कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से ढाई लाख रुपये मूल्य के जाली 500-500 रुपये के नोट और नोट बनाने में उपयोग होने वाली मशीनें व सामग्री जब्त की है।
पुलिस के अनुसार विवेक यादव पहले एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। इसी अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उसने घर में पेपर, हाई-रेजोल्यूशन प्रिंटर, कटिंग टूल्स और डाई की मदद से नकली नोट तैयार करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद हुए, जिन्हें देखकर पुलिस टीम भी चकित रह गई।
जोन-2 के एडीसीपी गौतम सोलंकी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नकली नोटों को बाजार में खपाने की बात कबूली है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कार्य वह अकेले कर रहा था या किसी संगठित गिरोह से उसका संबंध है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि नकली नोट अब तक किन स्थानों पर प्रचलित किए गए।
पिपलानी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मुद्रास्फीति संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी लंबे समय से इस काम में सक्रिय था और जल्द ही मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।