दो करोड़ की मखाना आगजनी एवं लाखों की नकबजनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पूर्व कर्मचारी ने ही की थी मखाना चोरी, सबूत छिपाने को गोदाम में लगाई आग, सह-अभियोगी महिला भी गिरफ्तार

भोपाल में दो करोड़ रुपये की मखाना आगजनी और लाखों की नकबजनी की गुत्थी को निशातपुरा पुलिस ने सुलझाते हुए मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वारदात को गोदाम में काम कर चुका पूर्व कर्मचारी ही अंजाम दे रहा था, जिसने चोरी किए गए मखाने को छिपाने के लिए गोदाम में आग लगा दी थी।

सूचक आशीष रंजन कुमार (41) निवासी फॉर्च्यून कस्तूरी, जाटखेड़ी मिसरोद ने दिनांक 15/10/25 को गोदाम में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, टावर लोकेशन, सीडीआर और अन्य साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि पूर्व कर्मचारी दीपक सिलावट ने मुंह पर कपड़ा बांधकर गोदाम का ताला खोला, मखाने की बोरियां चोरी कीं और पास के एक अन्य गोदाम में रखी बोरियों में आग लगा दी। इस घटना से फरियादी को लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने मुख्य आरोपी दीपक सिलावट (34), निवासी ग्राम खामखेड़ा, थाना ईंटखेड़ी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी और आग लगाने की वारदात स्वीकार की। सह-अभियोगी संगीता राठौर (40), निवासी शिवनगर फेस-03, थाना छोला मंदिर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास चोरी किया गया सामान सुरक्षित रखा गया था। पुलिस ने आरोपी से 30 बोरी मखाना कीमत लगभग ₹2,80,000 और गोदाम की चाबियां जप्त की हैं। गिरफ्तार आरोपी दीपक सिलावट के विरुद्ध पूर्व में भी नकबजनी और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *