
भोपाल। सिख समुदाय की खेल भावना और एकता को समर्पित सिख प्रीमियर लीग – सीजन 2 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब दिलीप बिल्डिंकॉन के चेयरमैन दिलीप सूर्यवंशी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत परंपरागत अरदास से हुई, जिसके बाद सभी अतिथियों और उपस्थित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान गाया। इसके पश्चात की गई भव्य आतिशबाज़ी ने पूरे मैदान में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में तेजकुलपाल सिंह पाली (पूर्व अध्यक्ष, भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स), डॉ. वरिंदर सिंह चौधरी (गट लिवर हॉस्पिटल), डॉ. पी.एस. बिंद्रा (माताश्री नेत्रालय) उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में परमवीर सिंह वज़ीर, अध्यक्ष, भोपाल गुरुद्वारा कमेटी विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और सिख समुदाय की एकजुटता की सराहना की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस वर्ष कुल 14 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट का आयोजन लगातार 3 दिनों तक किया जाएगा, जिसमें तेज़-तर्रार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। उद्घाटन के बाद खेले गए पहले मुकाबले में सिंह टाइटन्स और शेर-ए-पंजाब आमने-सामने हुए, जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत रोमांचक अंदाज़ में की। पूरे आयोजन के संचालन और व्यवस्था की कमान अमनदीप सिंह (डिम्पी) और सिख यूनिटी ग्रुप ने संभाली। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, टीमों और समर्थकों का स्वागत करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएँ दीं। सिख प्रीमियर लीग का यह दूसरा संस्करण न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हो रहा है।