भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने रविवार को गुजराती कॉलोनी, बावड़ियाकलां स्थित ‘रीत स्टोर’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टोर संचालक परिवार हरमीत बेदी और हरप्रीत बेदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रीत स्टोर में आकर्षक गिफ्ट आइटम्स, यूनिक हैम्पर्स और प्रीमियम स्वीट्स कलेक्शन उपलब्ध हैं, जो त्योहारों और खास अवसरों के लिए उपयुक्त हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों, गणमान्य अतिथियों और शहरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि रीत स्टोर जैसी पहल न केवल स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देती है, बल्कि शहर में गुणवत्ता और रचनात्मकता का नया आयाम जोड़ती है।
संचालकों हरमीत बेदी और हरप्रीत बेदी ने बताया कि रीत स्टोर का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही स्थान पर उपहार, हैम्पर्स और मिठाई के प्रीमियम विकल्प उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि भोपालवासियों के प्यार और समर्थन से यह स्टोर शहर की पसंदीदा गिफ्ट डेस्टिनेशन बनेगा।