भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक तीन पहिया ई-रिक्शा और एक स्कूटी सहित कुल ₹2.12 लाख का मशरूका बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर की सुबह थाना हनुमानगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी किए गए ई-रिक्शा के साथ खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमन पिता अब्दुल लईक खान (20 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना निशातपुरा, भोपाल बताया। आरोपी ने बताया कि उसने तीन दिन पहले नादरा बस स्टैंड स्थित बिजली कार्यालय के पास से ई-रिक्शा चोरी किया था, वहीं चार से पांच दिन पहले उसने उसी क्षेत्र से एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी भी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों वाहन बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के अपराध दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।