मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया अशोका गार्डन दशहरा मैदान का निरीक्षण

भोपाल। सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को अशोका गार्डन दशहरा मैदान पहुंचकर आगामी 2 अक्टूबर को होने वाले दशहरा उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयोजन की पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए। सारंग ने कहा कि दशहरा केवल एक उत्सव नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की उस शाश्वत परंपरा का प्रतीक है, जिसमें धर्म की विजय और अधर्म का नाश होता है। प्रभु श्रीराम ने मर्यादा, धर्म और सत्य के बल पर रावण जैसे अधर्म के प्रतीक का अंत किया। यही कारण है कि यह पर्व समाज को सदैव यह प्रेरणा देता है कि सत्य, न्याय और धर्म की ही अंततः विजय होती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नरेला विधानसभा में दशहरा उत्सव पूर्ण हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंत्री ने बताया कि नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नरेला विधानसभा के सभी दशहरा मैदानों पर पर्याप्त बैठक व्यवस्था की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पार्किंग और आवागमन हेतु विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं पेयजल, चिकित्सा और अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि उत्सव सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

सारंग ने कहा कि दशहरा उत्सव हमें यह स्मरण कराता है कि भारत की सनातन संस्कृति और हिंदुत्व की जड़ें धर्म, सदाचार और परोपकार में निहित हैं। रावण दहन केवल प्रतीकात्मक नहीं बल्कि यह अहंकार, अन्याय और अधर्म के विनाश तथा धर्म, सत्य और करुणा की स्थापना का संदेश देता है। इस अवसर पर श्री दुर्गाधाम हिंदू उत्सव समिति अशोका गार्डन के अध्यक्ष वीरेंद्र पप्पू राय, कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. राजपूत सहित पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *