भोपाल। श्री दुर्गाधाम हिंदू उत्सव समिति, दशहरा मैदान अशोका गार्डन के पदाधिकारी मंगलवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के निवास पहुंचे और उन्हें आगामी दशहरा दहन कार्यक्रम के लिए सादर आमंत्रण भेंट किया। इसके साथ ही समिति ने वरिष्ठ समाजसेवी राकेश शर्मा और सुशील वाजपेई को भी आमंत्रण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र पप्पू राय, कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। समिति प्रतिवर्ष अशोका गार्डन स्थित दशहरा मैदान में भव्य दशहरा दहन का आयोजन करती है। इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप 50 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।

