भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने रविवार देर रात ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले एक बड़े गिरोह पर शिकंजा कसते हुए करोड़ों के लेन-देन का खुलासा किया। पुलिस ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 50 लाख रुपये का माल बरामद किया।
गिरोह मीनाल और भोजपुर रोड स्थित कॉल सेंटर (बुक) से इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए महादेव जैसे ऑनलाइन बेटिंग पैनल संचालित कर रहा था। आरोपी फर्जी खाते और सिमकार्ड का इस्तेमाल कर क्रिकेट मैचों पर बड़े पैमाने पर सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खातों से लगभग 15 लाख रुपये फ्रीज करने में भी सफलता पाई है। पुलिस ने पहले दो आरोपियों को मिनाल के पास से कार में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए रंगेहाथ दबोचा फिर उनकी निशानदेही पर कॉल सेंटर पर छापा मार कर बाकी पांच आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों से 40 मोबाइल फोन, 80 सिमकार्ड, 177 एटीएम कार्ड, 5 लैपटॉप, 2 कार, करेंसी काउंटिंग मशीन, राउटर, रजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। मौके से 3.54 लाख रुपये नगद भी बरामद किए गए। बरामदगी का कुल मूल्य लगभग 50 लाख रुपये आंका गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल रुद्र डायमंड जैसी साइट्स से पैनल लेकर देशभर में ग्राहकों को आईडी उपलब्ध कराते थे। ग्राहकों से पैसे फर्जी खातों में डलवाकर उन्हें बैटिंग प्वाइंट दिए जाते थे। आपसी संपर्क व्हाट्सऐप से होता था ताकि पहचान उजागर न हो। गिरोह कार और मल्टी में जगह बदल-बदलकर कॉल सेंटर संचालित करता था, जिससे पुलिस की पकड़ में न आ सके।
गिरफ्तार आरोपियों में छत्तीसगढ़ के अरुण वर्मा, डिगेश्वर प्रसाद वर्मा, गोपी मणिकपुरी, तरुण वर्मा, सुनील वर्मा, मध्य प्रदेश के दिव्यांशु पवार (छिंदवाड़ा) और अंकित दास (शहडोल) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों पर सट्टा एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।