भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान आज डीआईजी बंगले चौराहे आरिफ नगर पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है। संगठनों ने प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि गणेश विसर्जन जैसे धार्मिक अवसर पर प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन मौके पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। यहां तक कि आरएएफ की टुकड़ी तक तैनात नहीं थी। यह हमारी आस्था पर प्रहार है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदू संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर उन पर एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।