नांदेड़। पंजाब में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए नांदेड़ साहिब से सेवा का सिलसिला जारी है। तख्त श्री हजूर साहिब में जत्थेदार संत बाबा कुलवंत सिंह को गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड के पूर्व सचिव रविंदर सिंह बुंगई ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। उन्होंने प्रार्थना की कि गुरु महाराज की कृपा से प्रभावित परिवारों को हिम्मत और सहारा मिले।
इसके साथ ही हजूरी फ़ौज (संगत) भी पंजाब पहुंच चुकी है। नांदेड़ साहिब से बड़ी मात्रा में लंगर, दवाइयाँ और जरूरी सामान बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। वहां की स्थानीय संगत भी तन-मन-धन से सेवा में जुट गई है।
सिख समाज हमेशा आपदा के समय समाज सेवा में आगे रहता है, चाहे भूकंप हो या बाढ़। हजूर साहिब नांदेड़ में बाढ़ पीड़ितों के लिए पाठ साहिब भी रखे गए और अरदास की गई, ताकि प्रभावित परिवारों को गुरु महाराज का आशीर्वाद और संबल मिले।