भोपाल। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भोपाल मंडल और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) इंदौर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। राजधानी एक्सप्रेस से 24.18 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोफोनिक वीड (गांजा) जब्त किया गया।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक को सूचना मिली थी कि बैंगलोर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रथम चन्द्रशेखर राजपूत के नेतृत्व में आरपीएफ की विशेष टीम गठित की गई और डीआरआई अधिकारियों के साथ मिलकर भोपाल स्टेशन पर सघन जांच की व्यवस्था की गई।
रात लगभग 9 बजे गाड़ी संख्या 22691 राजधानी एक्सप्रेस के भोपाल पहुंचते ही संयुक्त टीम ने ए-1 और बी-6 कोच में यात्रा कर रहे 5 संदिग्ध यात्रियों को उतारकर पूछताछ की। तलाशी के दौरान ए-1 कोच में यात्रा कर रहे उपकार सिंह और सिरजन सिंह (दोनों निवासी दिल्ली) के ट्रॉली बैग से 24.18 किलोग्राम हाइड्रोफोनिक वीड मिला। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 24.18 करोड़ रुपये है।
बरामद माल और आरोपियों को डीआरआई ने जब्त कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों की इस संयुक्त कार्रवाई से नशे की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।