काम में लापरवाही पर सीएमएचओ का सख्त रुख, कई स्वास्थ्यकर्मी कार्रवाई की जद में

Mभोपाल। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर भोपाल सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। करीब सवा दर्जन कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

जानकारी के अनुसार, अनमोल पोर्टल पर प्रसव पूर्व पंजीयन की बेहद कम संख्या और मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में उदासीनता के चलते यह कदम उठाया गया है। शनिवार को कोलार और गोविंदपुरा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक के दौरान सीएमएचओ ने गंभीर नाराजगी जताई।

कार्यवाही के तहत कोलार सर्किल के वार्ड 51 की एक एएनएम को निलंबित किया गया है, जबकि वार्ड 82 और 84 की एएनएम की वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही, प्रभारी अधिकारियों को पोर्टल आधारित प्रतिदिन समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व सेवाएं देना शासन की प्राथमिकता है। कर्मचारियों की लापरवाही से हितग्राहियों को परेशानी होती है, इसलिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें वार्ड 51 की सुषमा मंडल, सृष्टि धवाले, वार्ड 82 की कविता सिंह, फूलकली सिंह, वार्ड 84 की प्रीतू पटेल, दिव्या अहिरवार, वार्ड 12 की शांति ख़बसे, ममता मानकपुरी, वार्ड 16 की राखी राठौर, राजकुमारी कोरी, वार्ड 64 की सारिका भालेकर, संतोष शुक्ला, वार्ड 66 की रीता कौरव, प्रेमलता नागले और वार्ड 67 की उमा भराड़े शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *