भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस ने वाहन चोरी की दो वारदातों का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी, जो थाना टीला जमालपुरा का निगरानी बदमाश है, से चोरी का एक ऑटो और एक मारुति 800 कार, कुल मिलाकर लगभग 3.7 लाख रुपये कीमत का मशरूका बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, 15 अगस्त को फरियादी बन्ने खां (70) ने शिकायत दर्ज की थी कि उनकी ऑटो (MP-04-RB-6288) अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई है। इसके बाद, 21 अगस्त को मेहबूब खान (50) ने अपनी मारुति 800 (MP-04-HA-2237) चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 100 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर संदिग्ध की पहचान की। जांच के दौरान संदेही रानू उर्फ मशरुर उर्फ गोल्डन (25), निवासी पुतली घर, थाना टीला जमालपुरा, को निशातपुरा क्षेत्र की इंद्रा आश्रय कॉलोनी से चोरी की मारुति 800 के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने शहनाई गार्डन के पास ऑटो चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से चोरी का ऑटो भी बरामद कर लिया।