भोपाल: मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

भोपाल। शाहपुरा थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, चांदी के आभूषण, दानपेटी और 4 लाख रुपये से अधिक का चोरी का माल बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेहान उर्फ सोएब (35) निवासी कबीटपुरा, थाना टीला जमालपुरा, हाल पता नयापुरा मेवाती, थाना सतलापुर, मंडीदीप, जिला रायसेन और अमीन (29) निवासी बगरोदा, थाना कटारा हिल्स, भोपाल के रूप में हुई है। दोनों मिलकर धार्मिक स्थलों और सुनसान मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

4 अगस्त को रोहित नगर फेस-2 निवासी भागवत प्रसाद गुप्ता ने शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनके दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी और सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर लिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र के जरिए जानकारी जुटाई। 22 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दाना पानी फार्म हाउस के पास गड्डे वाली झुग्गी के पीछे दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने रोहित नगर के दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 3-4 अगस्त की रात मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी और डीवीआर चुराया था, जिसमें 20 हजार रुपये थे। इसमें से 15-16 हजार रुपये खर्च करने के बाद बचे 3500 रुपये नकद और 500 रुपये के सिक्के बरामद किए गए।

अन्य वारदातों का खुलासा: पूछताछ में आरोपियों ने 25 जुलाई को पल्लवी नगर, बावड़िया कला के शिव दुर्गा मंदिर, 12 अगस्त को ईटखेड़ी के राम जानकी हनुमान मंदिर, 14 अगस्त को रातीबड़ में एक मकान और 17 अगस्त को विदिशा के भगवती सिंह कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। इन वारदातों में चांदी के आभूषण, दानपेटी, नकदी और वाहन चोरी किए गए थे। पुलिस ने सभी मामलों में चोरी का माल बरामद कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *