भोपाल। बैरसिया में संचालित बचपन एंड निरोग्य क्लीनिक का लाइसेंस भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय ने निरस्त कर दिया है। क्लीनिक में सिविल अस्पताल बैरसिया के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र चौकीकर द्वारा बिना अनुमति निजी प्रैक्टिस करने का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि डॉ. चौकीकर नियमों का उल्लंघन कर क्लीनिक में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसके बाद क्लीनिक संचालक और डॉ. चौकीकर को नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 और 1997 (यथा संशोधित 2021) के तहत क्लीनिक का पंजीयन और लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि क्लीनिक में अब कोई चिकित्सकीय गतिविधि नहीं की जा सकेगी। साथ ही, डॉ. पुष्पेंद्र चौकीकर के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।