भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल का थाना बागसेवनिया देशभक्ति के रंगों में सराबोर दिखाई दिया। पूरे थाने को तिरंगे थीम से खूबसूरती के साथ सजाया गया, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया।
थाना प्रभारी अमित सोनी सहित पूरे स्टाफ ने सजावट में भागीदारी निभाई और इसे विशेष रूप दिया। थाने का यह रंगीन रूप आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना। नागरिक बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचे और थाने के साथ सेल्फी लेकर इन यादगार पलों को कैद किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि इस तरह की पहल न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच आत्मीयता भी बढ़ाती है।