भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने वर्ष 2025 में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए गए।
कार्यक्रम में एएसआई सोनिया पटेल को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी पूरे विभाग की छवि को ऊँचाई प्रदान करते हैं और जनता के बीच पुलिस पर भरोसा और मजबूत होता है।
उन्होंने सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ करते रहें।
सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने अपने सहयोगियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।