भोपाल। जय माँ भवानी हिंदू संगठन ने गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच शास्त्रविरुद्ध और विकृत स्वरूप में बन रही गणेश प्रतिमाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिमाएँ शास्त्रों एवं धार्मिक परंपराओं के अनुरूप ही निर्मित और स्थापित की जाएँ, अन्यथा संबंधित मूर्तिकारों और आयोजन समितियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संगठन के अध्यक्ष शुभम विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह अभियान चल रहा है, जिसके तहत लगातार मूर्तिकारों और आयोजन समितियों को परंपरागत एवं मर्यादित स्वरूप में मूर्तियाँ बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस वर्ष भी टीम द्वारा शहर के विभिन्न पंडालों और मूर्ति निर्माण स्थलों पर जाकर संवाद किया जा रहा है।
अभियान का नेतृत्व शुभम विश्वकर्मा, रामू खटीक, सोनू श्रवण, शुभम खटीक, उमेश बाथम सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता कर रहे हैं। कार्यकर्ता पंडालों में जाकर श्रद्धालुओं और आयोजकों से अपील कर रहे हैं कि वे धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए शास्त्रसम्मत प्रतिमाओं का ही निर्माण और स्थापना करें।
संगठन का कहना है कि यह पहल केवल परंपरा की रक्षा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने का प्रयास है।