देश के विकास में अपना सर्वोच्च योगदान दें — कर्नल एन. पारवानी

भोपाल। शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरिमामयी समारोह एवं ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल एन. पारवानी, संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, पी.एस. राठौर, तीनों महाविद्यालयों के संस्था प्रमुख, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सदस्य, प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नल पारवानी ने विचारोत्तेजक भाषण दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रेरणा लेते हुए भारत को आगामी 5 वर्षों में एक विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनाने के सरकार के लक्ष्य पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं के योगदान को राष्ट्र की प्रगति में अपरिहार्य बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी भारत की उन्नति के सपने को टूटने नहीं देगी।

उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ परियोजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि देश में बनने वाले उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना शीघ्र साकार हो सके। युवाओं से अच्छे स्वास्थ्य, अनुशासन और विनम्रता को अपनाने का आह्वान करते हुए कर्नल पारवानी ने वीर सावरकर और सुभाष चंद्र बोस के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। उन्होंने सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करने पर बल दिया।

कर्नल पारवानी के संबोधन ने उपस्थितजनों में राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी और संकल्प की भावना को प्रबल किया। इस अवसर पर कु. नरगिस खान, कु. आयशा खानम और कु. समायरा खान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सुनिला चैबे, विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय ने किया।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की एस.डब्ल्यू. कैडेट्स ने लाल परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। यह उपलब्धि कैडेट्स की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *