मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – त्वरित प्रतिक्रिया और हर आपदा में सहायता का वादा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से मध्यप्रदेश पुलिस की नवीन आपातकालीन सेवा डायल-112 का शुभारंभ किया। 1500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से खरीदी गई 1200 अत्याधुनिक फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डायल-112 “वन नंबर फॉर ऑल सर्विसेज” के रूप में पुलिस की तत्परता और नागरिक सुरक्षा का नया अध्याय है। यह सेवा बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और अन्य जरूरतमंदों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने डायल-100 मॉडल की सफलता का उल्लेख करते हुए बताया कि इसने अब तक 2 लाख 23 हजार बुजुर्ग, 19 लाख से अधिक महिलाओं, 1300 नवजातों और 23 हजार गुमशुदा बच्चों की मदद की है।
डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस को अवैध और गैर-कानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई की खुली छूट है। कोविड काल में पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दी। अब तकनीक के साथ कदम मिलाकर पुलिस वीडियो कॉल व इंटरनेट से ई-समन जारी करने में देश में अग्रणी है।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डायल-112 को इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन के रूप में लॉन्च किया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को हर संभव मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।