नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का भव्य शुभारंभ: पहले दिन 24,211 बहनों ने मंत्री विश्वास सारंग को बांधी राखी

लव जिहाद और नशे के खिलाफ जागरूकता को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन उत्सव

भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को भोपाल के नरेला में विश्व के सबसे बड़े नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पहले दिन 24,211 बहनों ने मंत्री सारंग को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान की। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लव जिहाद और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना है।
मंत्री सारंग ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लव जिहाद और नशे के खिलाफ संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा, “हिन्दू बहन-बेटियों को लव जिहाद जैसे षड्यंत्रों से बचाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से दूर रखना हमारा सामाजिक और धार्मिक कर्तव्य है।” विश्वास विजय वाहिनी की महिला कार्यकर्ता 20 अगस्त तक नरेला विधानसभा सहित भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाएंगी। इसके साथ ही लव जिहाद से पीड़ित परिवारों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था भी की जाएगी।
मंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा, नशा केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का पतन करता है। लव जिहाद और नशा, दोनों सामाजिक रोग हैं, जिनके खिलाफ एकजुट प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने सभी से इस मुहिम में साथ आने का आह्वान किया।
महोत्सव के पहले दिन वार्ड 44 और 38 में आयोजित समारोह में हजारों बहनें राखी बांधने पहुंचीं। बहनों ने ऑपरेशन सिंदूर राखी बांधी और बुजुर्ग बहनों ने मंत्री के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता, अभिमंत्रित रुद्राक्ष, महाकुंभ का पवित्र गंगा जल और महाकालेश्वर का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री का आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। बहनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। महोत्सव का अगला आयोजन 12 अगस्त को वार्ड 78 के विश्वकर्मा नगर और वार्ड 69 के श्री दुर्गा धाम मंदिर, अशोका गार्डन में होगा, जहां हजारों बहनें मंत्र सारंग को रक्षासूत्र बांधेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *