भोपाल में क्राइम ब्रांच और NCB की संयुक्त कार्रवाई, LSD ड्रग्स के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली की भोपाल शाखा ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय करन शर्मा को LSD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी केरल से ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए डाक पार्सल के माध्यम से ड्रग्स मंगवाता था और टेलीग्राम ऐप के जरिए ग्राहकों को बेचता था। क्राइम ब्रांच ने चतुराई से पोस्टमैन बनकर उसे सिकंदरी सराय, चांदबड़ रोड क्षेत्र में धर दबोचा।

ऑनलाइन ऑर्डर से ड्रग्स की तस्करी

NCB भोपाल को सूचना मिली थी कि केरल से सिकंदरी सराय पोस्ट ऑफिस के पते पर करन शर्मा के नाम से ड्रग्स का पार्सल आने वाला है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने डाक की निगरानी शुरू की। जैसे ही पोस्टमैन ने करन शर्मा को पार्सल सौंपा और उसने पावती पर हस्ताक्षर किए, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 1.96 ग्राम LSD (Lysergic Acid Diethylamide) बरामद हुआ।

यूट्यूब से मिली प्रेरणा, टेलीग्राम से बिक्री

पूछताछ में करन शर्मा ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर “DAUNT LINK” वेबसाइट से LSD ऑर्डर किया था। वह पहले भी एक-दो बार इस तरह ड्रग्स मंगवा चुका था। टेलीग्राम के जरिए वह स्थानीय स्तर पर ग्राहकों को ड्रग्स बेचता था। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS Act, 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

LSD: खतरनाक हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग

LSD एक शक्तिशाली हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग है, जो मस्तिष्क के सेरोटोनिन न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करता है। यह भ्रम, समय की धारणा में बदलाव, और भावनात्मक अस्थिरता पैदा करता है। इसके सेवन से “गुड ट्रिप” या “बैड ट्रिप” जैसे अनुभव हो सकते हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। लंबे समय तक इसके प्रभाव फ्लैशबैक के रूप में रह सकते हैं और यह स्किज़ोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारियों को ट्रिगर कर सकता है। भारत में LSD का उत्पादन, बिक्री और सेवन NDPS Act के तहत पूरी तरह अवैध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *