भोपाल। थाना मंगलवारा पुलिस ने कुख्यात जुबैर मोलाना गैंग के फरार सदस्य सलमान अहमद उर्फ एमआईजी को अवैध धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में आरोपी का जुलूस भी निकाला। मंगलवारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी नगर निगम की टंकी के पास एक युवक वारदात की नीयत से छुरी-चाकू लेकर खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सलमान अहमद को मौके से पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ, जो प्रतिबंधित आकार-प्रकार का पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जुबैर मोलाना गैंग के साथ हाल ही में हुई गोलीकांड की घटना में भी शामिल था और तभी से फरार था। जानकारी के अनुसार, वह हाल ही में अजमेर से भोपाल लौटा था। उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले भोपाल के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।