
भोपाल। पिपलानी थाना पुलिस ने एक शातिर और कुख्यात नकबजन इलियास खान को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले दो महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और अपने साथी आशिफ खान की गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर इलियास को 12 जून को धर दबोचा।
6 लाख के जेवर बरामद, कई चोरियों का खुलासा
पुलिस ने इलियास खान के कब्जे से करीब 6,00,000 रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने थाना पिपलानी क्षेत्र में दो चोरियों और थाना सूखीसेवनिया में एक अन्य घटना को अंजाम देना कबूल किया। चोरी का माल गरम गड्ढा, बजरिया और आदर्श नगर से बरामद किया गया। आरोपी ने पिपलानी छेत्र में 18 अप्रैल को गोपाल नगर निवासी राम किशोर पुष्पक के घर से सोने-चांदी के जेवर और 26 मई को अयोध्या बायपास निवासी प्रियंका शर्मा के घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया था। इलियास ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने साथी आशिफ खान के साथ मिलकर गोपाल नगर और बालाजी नगर में बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की थी। रात 2 बजे के करीब गोदरेज अलमारी से जेवरात और नकदी चुराने की बात कबूल की। इसके अलावा, उसने अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरियां करना स्वीकार किया। पुलिस ने इलियास को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में अन्य थानों की चोरियों का खुलासा और अतिरिक्त बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।