भोपाल: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.5 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

भोपाल। कोलार रोड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी का पर्दाफाश किया है। आरोपी सुनसान मकानों की रेकी कर, अन्य राज्यों से साथियों को भोपाल बुलाते थे और फिर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस के अनुसार 13-14 मई की दरमियानी रात को कोलार थाना क्षेत्र के दानिश कुंज डीके-3 स्थित मकान नंबर 3/53 में हुई चोरी की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध सफेद हुंडई औरा कार नजर आई, जिसका नंबर MP04-TB-4680 ट्रेस किया गया। तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर विदिशा, रायसेन और भोपाल से तीन संदिग्धों यशवंत रघुवंशी, भूपेन्द्र साहू और अभिलाष विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में तीनों ने कोलार और कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की चार चोरियों में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद जेवरात को मंडीदीप स्थित मुत्थुट फाइनेंस में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेते थे और उस धन को ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों में निवेश करते थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 22 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 24 हजार रुपये नगद, एक हुंडई औरा कार और एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की है। साथ ही मुत्थुट फाइनेंस की मंडीदीप ब्रांच में रखे गए लगभग 40 लाख रुपये के सोने को संदिग्ध मानते हुए फ्रीज कर दिया गया है। इतना ही नहीं, आरोपियों के बैंक खातों की जांच में लगभग 60 लाख रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। सभी बैंक खातों को भी फ्रीज कर जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह से पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा भी हो सकता है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *