पुलिस ने किया 16 लाख की चोरी का खुलासा, 3 वारदातें कबूल की
भोपाल । अवधपुरी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में शातिर नकबजन रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़े गए इस अपराधी के कब्जे से करीब 16 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है। आरोपी ने सुनसान मकानों को निशाना बनाकर अवधपुरी के सौम्या ग्रीनविले इलाके में तीन नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें खिड़की या बालकनी से हाथ डालकर मेन दरवाजे के लाक को खोलकर अंदर घुसा और जेवरात व नगदी चोरी कर ले गया।
पुलिस ने बताया कि रोहित पाल (27) बंगरसिया मिसरोद का रहने वाला है। एमबीए की पढ़ाई करने वाला यह युवक सुपरवाइजर के रूप में काम करता था, लेकिन नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। वह सुनसान मकानों की रेकी कर ताले तोड़ने और खिड़कियों से सेंटर लॉक खोलने में माहिर था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक चोरी का माल लिए घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर रोहित को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया और तीन घटनाओं का खुलासा किया।