चलती बस में लूटपाट और छुरी से हमला करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, 7 मोबाइल और धारदार छुरी बरामद

भोपाल। थाना कोहेफिजा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश नसीम ब्रेकर उर्फ जेबकट को गिरफ्तार किया है, जिसने भोपाल रेलवे स्टेशन से लाल बस में सफर कर रहे एक यात्री से मोबाइल लूटकर विरोध करने पर धारदार छुरी से हमला कर दिया था। घटना 4 जून को हमीदिया अस्पताल के पास हुई थी। फरियादी राम भरोसे भार्गव ने रिपोर्ट दी थी कि वह लालघाटी जा रहे थे, तभी एक युवक ने उनकी शर्ट की जेब से मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर हाथ और कान पर छुरी से वार कर घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया था।

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी नसीम ब्रेकर को मदर इंडिया कॉलोनी, शाहजहानाबाद से गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटा गया रियलमी मोबाइल सहित कुल 7 मोबाइल फोन और डेढ़ फीट लंबी लोहे की धारदार छुरी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी नसीम ब्रेकर उर्फ जेबकट (25) निवासी मदर इंडिया कॉलोनी, शाहजहानाबाद का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर भोपाल के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और अवैध गतिविधियों से जुड़े करीब 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं। उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *