महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल, डाक टिकट व स्मृति सिक्का जारी करेंगे
भोपाल। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11:15 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री अहिल्याबाई होलकर को समर्पित एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 300 रुपए मूल्य का विशेष स्मृति सिक्का जारी करेंगे, जिसमें अहिल्याबाई की छवि अंकित होगी।
महासम्मेलन में जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत क्षिप्रा नदी पर ₹860 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले घाट निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
इसके अलावा दतिया और सतना में दो नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे विंध्य क्षेत्र को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी।
इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं की शुरुआत भी प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी। इससे ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आने के साथ ही यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए ₹480 करोड़ से अधिक की लागत की पहली किस्त का हस्तांतरण भी करेंगे, जिससे पंचायतों में स्थायी अधोसंरचना को बढ़ावा मिलेगा।