बावड़ियों को फिर से संजीवनी देने निकले सीएम, पुराने भोपाल में लिया जायजा

भोपाल। बड़ा बाग क्षेत्र स्थित पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक जलस्रोतों का संरक्षण सिर्फ विकास नहीं, हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी भी है। राज्य सरकार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हर जिले में ऐसे स्त्रोतों की पहचान कर उनका पुनर्जीवन सुनिश्चित कर रही है।
निरीक्षण के दौरान सांसद आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

30 मार्च से शुरू हुआ अभियान, 30 जून तक चलेंगे कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से शुरू हुआ है और यह 30 जून तक चलेगा। अभियान के तहत पूरे प्रदेश में बावड़ियों, कुओं, तालाबों और अन्य पारंपरिक जलस्रोतों की सफाई, मरम्मत और जलभराव की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *