क्राइम न्यूज,भोपाल।
टीलाजमालपुरा पुलिस ने हनुमानगंज के कुख्यात जिला बदर बदमाश साहिल उर्फ तोसिफ (23) को धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया है । 5000 रुपये के इनामी इस बदमाश को काजीकैंप से पकड़ा गया और क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। साहिल मारपीट, अड़ीबाजी और स्कूटी जलाने के मामले में फरार था।
पुलिस के अनुसार, 16 अप्रैल को फराज ने टीलाजमालपुरा थाने में शिकायत दर्ज की थी कि साहिल, शब्बर और उवेश ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट, अड़ीबाजी की और स्कूटी जला दी। पुलिस ने उसके दो साथी शब्बर और उवेश को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन साहिल फरार हो गया था।
साहिल, थाना हनुमानगंज का निगरानी बदमाश, जिसे पुलिस आयुक्त भोपाल के आदेश (28 जनवरी 2025) के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस उपायुक्त ने उसकी धरपकड़ के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। 18 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर टीलाजमालपुरा पुलिस ने काजीकैंप में छापेमारी की और साहिल को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से धारदार छुरी बरामद हुई।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साहिल का क्षेत्र में जुलूस निकाला और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया।