भोपाल। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को ऐशबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन आरओबी (फ्लाईओवर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर अधिकारियों की क्लास लगा दी और नाराजगी जाहिर की।
मंत्री सारंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फ्लाईओवर का निरीक्षण किया गया है और तय समय-सीमा में काम पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जून के दूसरे सप्ताह तक फ्लाईओवर का शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि फ्लाईओवर का 95% कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही ऐशबाग स्टेडियम को भी रेनोवेट किया जा रहा है, जिससे इस संपूर्ण क्षेत्र में सुव्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री सारंग ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।