रेलवे गर्वित ने ए.जी. अकादमी को 207 रन से रौंदा

भोपाल। प्रथम चार साहिबजादे अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत कल खेले गए मुकाबले में रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी ने ए.जी. क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 207 रनों से पराजित किया। यह जीत टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे गर्वित की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यथार्थ ने शानदार शतक जमाते हुए 127 रन बनाए, जबकि विमलेश ने 76 और अर्णव साहू ने नाबाद 79 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन शानदार पारियों की बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वाधिक स्कोर रहा। ए.जी. अकादमी की ओर से दिव्यांश और रचित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए.जी. क्रिकेट अकादमी की टीम 130 रन पर सिमट गई। उनकी ओर से वेदांत ही कुछ संघर्ष करते नजर आए और 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रेलवे गर्वित की ओर से अर्णव साहू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। मैच में शानदार शतक लगाने वाले यथार्थ को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार नरेंद्र सिंह सलूजा द्वारा प्रदान किया गया। रेलवे गर्वित की इस जीत से टीम का मनोबल ऊँचा हुआ है और टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन देखने लायक बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *